<!-- wp:paragraph -->
आजकल गौमाता के गोबर से बनने वाला कागज़, मंदिरों में इकट्ठे किये गए फूलों से बनाई गयी अगरबत्तियां, अखबार या दातुन की बनी पेन्सिल्स, नेचुरल फलों सब्जियों से बने रंग, प्लास्टिक को टक्कर देने के लिए जूट के बने बैग व अखबार से बनी टोकरियाँ, केले के पत्तों आदि से बने डिस्पोजेबल बर्तन आदि ऐसे बहुत से उत्पाद हैं जो प्रकृति के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं तथा आपके द्वारा बनाये गए खादी के वस्त्र हाथ से बुने गए स्वेटर, आपके खुद के द्वारा सिले गए वस्त्र बने उन सब चीजों को प्रोत्साहन देने के लिए हमारा ऐसे सभी लोगों को विशेष निमंत्रण है जिन्हें लगता है की उनके पास ऐसा कोई भी हुनर है जिस से वो प्रकृति को बचाने के लिए कुछ काम कर सकते है जो लोगो के जीवन को और ज्यादा सरल करे और उनकी जरुरत उस चीज से पूरी होती हो व अगर हो सके तो वो हमारे जीवन में बढ़ रहे प्लास्टिक के उपयोग को कम करने में अपना योगदान करती हो और वो आपकी खुद की बनायी हुई हो बाज़ार से खरीदी हुई नहीं आप उसे बनाने के लिए जो न्यूनतम कच्चा सामान जो खरीद कर उसमें उपयोग करेंगे वो विदेशी न हो वो पूरी तरह से स्वदेशी हो और आपके लिए वो रोजगार का अवसर भी हो तो हमें कहते हुए गर्व है की हम ऐसे लोगों को प्रोत्साहन देने में पीछे नही हटेंगें | चीज को बनवाने के लिए आर्थिक मदद हो या चीज को बिकवाने के लिए प्रचार की आवश्यकता हो ये सब हम खुद करेगें | उस काम से होने वाला अधिकतम मुनाफा उस व्यक्ति को दिया जाएगा जो इस काम को करने के प्रयास में लगा है | हमारी सिर्फ इतनी ही मांग है की वो चीज अच्छी गुणवक्ता की हो जो की हम पहले सुनिश्चित करेगें तभी हम उन्हें ये अवसर देंगें | और यदि आप पहले से ही ऐसा कोई ब्रांड, लघु या बड़ा उद्योग चला रहे है तो हमें आप अपने प्रोडक्ट्स के सैंपल भिजवा कर क्वालिटी चेक व अपना प्रपोजल भिजवा सकते हैं यदि हमे आपका प्रोडक्ट प्रभावशाली लगेगा तो हम आपसे जुड़ने में जरा भी संकोच नहीं करेंगे | हम आपको भी पहचान दिलाने के लिए तत्पर हैं इसलिए आपकी बनायी गयी वस्तु पर आपका फोटो व आपका परिचय दिया जाएगा | आप अपने आसपास ऐसे श्रमिकों को एकजुट कर सकते हैं जिनको हम मिल कर ऊपर उठा सकें | आप हमें संपर्क कर सकते हैं sanskriti@nityanandamshree.com and info@sanskritibazaar.com
आप यहाँ क्लिक करके सीधे सेलर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं ( सेलर बनने हेतु यहाँ क्लिक करें )
<!-- /wp:paragraph -->